रेईनगर में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प योजना के अंतर्गत जो व्यवस्था की जा रही है उसकी जानकारी प्रभारी डॉक्टर मेहरबान सिंह द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र मे साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रहा है वही दवाओं एवं जाँचकी सुविधाएं भी है उन्होंने जानकारी दी कि यहां चार पी जी डॉक्टरो की पोस्टिंग है जबकि डॉक्टर यहां पर जॉइन नहीं करते हैं ऐसी स्थिति में mbbs डॉक्टरों की पोस्टिंग होना चाहिए जिससे नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की पूर्ति की जा सके साथ ही यहां पर स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन के रेडियोलॉजिस्ट नहीं है एक्सरे मशीन के टेक्नीशियन भी उपलब्ध ना होने के कारण यह सुविधानहीं हो पा रही है शीघ्र ही यहां पर जिलि अधिकारियों ने आकर निरीक्षण किया है कि यहां पर परीक्षण लैब बनाया जाएगा उसके लिए 15 बाई 40 के कमरे में यह लेब बनाई जाएगी जिस किसी की व्यवस्था की जाएगी इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर दीपेश पटेल डॉ दीपेश पटेल डाँ इशन उइके डॉ राम नाथ जी घुसिया डॉक्टर अनुकृति दुबे डॉ रंजना दुबे एवं स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ उपस्थित था इस अवसर पर गण मानय नागरिको में श्रीमती सूर्य चौहान श्रीमती सुनीता चौहान राम नारायण जी साहू राजेंद्र पटेल राजेंद्र सिंह चौहान गजराज सिंह चौहान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आदि उपस्थित थे उन्होंने शासन को यहां की समस्याओं से अवगत करवाने का भी आश्वासन दिया एवं शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी के क्षेत्र में अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी
रेहटीसे गजराज सिंह चौहान की रिपोर्ट