रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
स्थान । नैनीताल
एंकर ।सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास फिर एक बार मौसम के मिजाज बदलने से तेज बिजली की चमक के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी । जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। देर रात भी बारिश का दौर जारी था। यहाँ बता दे सुबह के वक्त मौसम साफ नजर आ रहा था । लगभग 11 बजे से यहाँ तेज बिजली की गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। जो अभी तक जारी है। नालियों का गन्दा पानी झील में जा रहा है।