सतना।अग्र मेडिकल सेवा द्वारा आयोजित 5 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक कपिंग चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
सतना।अग्र मेडिकल सेवा द्वारा आयोजित 5 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक कपिंग चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर  का समापन  दिनांक  25 सितम्बर शनिवार को  मुख्य अतिथि सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा जी, विशिष्ट अतिथि मनोज शर्मा अध्यक्ष सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, विनोद अग्रवाल पूर्व डायरेक्टर कृषि उपज मंडी सतना, सीताराम अग्रवाल रामू भईया पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल नवयुवक मंडल सतना  एवं  राकेश अग्रवाल गणेश टावर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा  द्वारा स्वयं चिकित्सा का लाभ दिया गया एवं उद्बोधन में कहा अग्र मेडिकल सेवा द्वारा करोना काल में किए गए कार्य एवं इस प्रकार के लगाए गए शिविर से शहर वासियों को बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं एवं यह बहुत बड़ी एक समाज सेवा है ऐसी समाज सेवा के लिए सभी संगठनों को आगे आना चाहिए। मैं अग्र मेडिकल सेवा के सभी सदस्यों का साधुवाद करता हूं। और आशा करता हूं की इस प्रकार की सेवाएं अग्र मेडिकल सेवा आगे भी निरंतर जारी रखेगा। मंच का सफल संचालन डॉ अशोक अग्रवाल होम्योपैथिक मेडिसिन विशेषज्ञ एवं आभार प्रदर्शन राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अग्र मेडिकल सेवा टीम के राकेश अग्रवाल, डॉ अशोक अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ,सागर अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।।

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज़ एसीपी इंडिया