देवास जिले में दुकानविहीन ग्राम पंचायतों में राशन दुकान के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित |
- |
देवास | |
देवास जिले में शेष दुकानविहीन 21 ग्राम पंचायतों (देवास 06, बागली 04, कन्नौद 08, खातेगांव 03) में राशन दुकान के लिए पात्र संस्थाओं से 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक पात्र संस्थायें निर्धारित प्रारूप में ऑन-लाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.food.mp.gov.in पर कर सकते है। आवेदन का प्रारूप, रिक्त पंचायत एवं निर्देश की प्रति विभाग की वेबसाईट पर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण गठित समिति द्वारा किया जाकर अंतिम सूची जारी की जाएगी। विस्तृत दिशा निर्देश एवं शर्ते अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। |