मुलाना(जयबीर राणा थंबड़)
जिला परिषद अंबाला वार्ड नंबर 15 से तैयारी कर रही गाँव मनका की सरपंच दीपिका को भारी समर्थन मिल रहा है भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा की धर्मपत्नी दीपिका अबकी बार पुरे बराडा ब्लॉक में रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज कर मनका की सरपंच रहीं हैं और इन्होंने पूरे जिला अंबाला में सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाने में सफल रहीं है दीपीका वार्ड नंबर 15 के ही गाँव ज़फ़रपुर की लड़की है व वहीं उनके पति भाजपा मंडल अध्यक्ष निरंतर वार्ड के गांवों में घूमकर लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं वैसे मोहित शर्मा की पकड़ इस वार्ड में काफी अच्छी मानी जा रही है क्योंकि वे मंडल के अध्यक्ष भी हैं और वार्ड नंबर 15 के सभी गांव उनके मंडल में आते है व इनके अपने मंडल सभी गाँव के लोगों की समस्याओं व विकास से संबंधित कार्य से जुड़े होने के कारण इनकी भागीदारी रहती ही हैं व मुलाना मंडल के अध्यक्ष होने के कारण भी इन्हें मजबूत नेता के रूप में देखा जाता है जिस कारण इनकी जीत के लिए इनके साथ जुड़े कार्यकर्ता निरंतर लोगों से संपर्क साथ समर्थन की अपील कर रहे हैं और लोगों का भरपूर सहयोग इन्हें व इनकी टीम को मिल रहा है