12 सितम्बर अंतरराष्ट्रीय महिला पुलिस दिवस के उपलक्ष्य में "नारी शक्ति महिला पुलिस सम्मान समारोह" शेमेश आसरा हेलपेज हैंड्स सोसाइटी, माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं शाश्वत सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान से 18.09.2021 को 4 बजे, 35 गुलशन एन्क्लेव पार्क, खुर्रमनगर, लखनऊ में आयोजन किया जा रहा है।
जनपद लखनऊ की 51 महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ पुलिस विभाग के 9 वरिष्ठ आईपीएस ,पीपीएस स्तर के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था की तरफ से आपको आमंत्रित करते हुए काफी हर्ष हो रहा है।
कृपया अपने यहाँ से छायाकार एवं रिपोर्टर को भेजने की कृपा करें।
आपसे अनुरोध है कि अपना मूल्यवान समय इस कार्यक्रम को देकर हमे कृतार्थ करे।