आप पार्टी ने कलेक्टर से निजी अस्पतालों में covid-19 के उपचार के लिए अनुबंध की दरें सामान्य किए जाने की मांग की।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
आम आदमी पार्टी जिला बैतूल ने एक पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर बैतूल से मांग की। जिले में 9 अप्रैल से लॉकडाउन प्रभावशील हैं आपके आदेश अनुसार लोग इसका पालन भी कर रहे हैं जैसा कि आपने आम जन मानस से अपील की है इस संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए और अपने अपने घरों में रहने के लिए, उसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहें हैं। आम आदमी पार्टी के अजय सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में कुछ उपकरणों की कमी भी लगातार पूरे देश में बनी हुई हैं उससे अपना जिला भी अछूता नहीं हैं आज हर वर्ग अपने मरीज परिजन को लेकर बड़ी उम्मीद से अस्पताल कि और आ रहा हैं लेकिन उपकरणों की कमी और अन्य स्वास्थ्य व्यवस्था की उपलब्धता न होने से वो शासकीय अस्पताल से निजी अस्पताल की और अग्रसर हो जाता हैं जिन्हें आज के दौर में आपने covid के उपचार लिए अनुबंध किया हैं कई दिनों से कुछ निजी अस्पतालों में अत्याधिक बिल की वसूली की शिकायत भी आप तक पहुंची हैं जिस पर आपके द्वारा उचित कार्यवाही किए जाने को लेकर जनता को अखबार के माध्यम से उसकी जानकारी प्राप्त हुई हैं।
आज जिला मुख्य चिकित्सा कार्यालय द्वारा आदेश पत्र के माध्यम से उन समस्त निजी अस्पताल को covid की दर निर्धारित कर तत्काल प्रभाव में लिया जाए ऐसा एक आदेश पत्र जारी किया गया हैं। जनता के बीच अब ये निजी अस्पतालों पर जनता के द्वारा उठाई आवाज़ कार्यवाही की बौखलाहट नजर आ रही हैं, निजी अस्पताल की मरीजों के प्रति, निजी अस्पताल को इस तरह से खुली मरीजों से लूट का आदेश देना निजी अस्पतालों के हित को भारी मात्रा में ध्यान में रखा गया हैं, पर ये उपचार की दरें जनता के हित में नजर नहीं आ रही हैं। ये आपदा हैं, कमाई का जरिया नहीं हैं, यह आदेश तो ऐसा नजर अा रहा हैं निजी अस्पताल के लिए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का मरीज के परिजनों से खुली लूट का आदेश हैं। इन निजी अस्पताल में जाकर अगर भौतिक निरीक्षण करा लिया जाए तो कितने योग्य स्वास्थ्य कर्मचारियाें का स्टाफ हैं और उनका मानदेय कितना हैं उन कर्मचारियों को वर्षों से ईपीएफ का भुगतान हुआ हैं कि नहीं,उनकी डिग्री क्या हैं और उपचार में उनका उपयोग कहां निजी अस्पतालों के संचालकों के द्वारा किया जा रहा हैं। कुछ वर्षों का रिकार्ड इनका अगर खंगाला जाए स्टाफ का तो एक बड़ी कमी भी उजागर होगी, यह दर तो निम्न और माध्यम वर्ग के लोगों की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए निम्न स्तर की दर का निर्धारण होना चाहिए था। एक जनरल वार्ड की दर 7400 क्या मजाक बनाकर रखा हैं एक फाइव स्टार होटल का प्रतिदिन का चार्ज भी इतना नहीं होता है।इस आपदा में इतनी रकम लेने वाले निजी अस्पतालों के अनुबन्धों को तत्काल रद्द करने और जिले के समस्त निजी अस्पताल को प्रबन्धन में लेने व इन्हें covid सेंटर घोषित कराया जाए और आम जनता को समस्त निजी अस्पतालों में covid का निशुल्क उपचार दिलाया जाए इन सभी चिकित्सकों को एक उचित वेतनमान देकर संपूर्ण covid काल में जनता को निशुल्क उपचार दिलाया जाना चाहिए। आइसोलेशन बेड चार्ज :-जनरल वार्ड चार्ज प्रतिदिन :- 7400
प्राइवेट वार्ड प्रतिदिन :- 8500/ऑक्सीजन बेड चार्ज :-जनरल बेड चार्ज :- 8500/प्राइवेट वार्ड नॉन ए सी :- 9000/प्राइवेट वार्ड ए सी :- 9500
आईसीयू बेड चार्ज :-WITHOUT Bipap/Cpap :- 13000
WITH Bipap/Cpap :- 16000/Ventilator Bed Charge:-18000
इस महंगी स्वास्थ्य व्यवस्था से तो जो संक्रमित होगा वो और अस्पताल नहीं जाएगा इतना महंगा इलाज देखकर,कम से कम दरों पर इस आपदा में मरीज को उपचार मिलना चाहिए ऐसा निर्णय आप सभी के द्वारा लिया जाना चाहिए न कि उपचार के नाम पर निजी आय को बढ़ावा दिया जाना चाहिए सभी निजी अस्पतालों में एक जैसी उपचार की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं होंगी जो होनी चाहिए इसलिए आम जनता के हितों का ध्यान रखते हुए तत्काल ये निर्णय पर पुनर्विचार कर सामान्य दर का आदेश जारी किया जाए जिससे निम्न और मध्यम वर्ग का मरीज भी निजी अस्पताल में शासकीय अस्पताल में व्यवस्था के अभाव में अपना इलाज करा सकें न की महंगे उपचार के अभाव में उसके परिजन को मौत का सामना न करना पड़े ऐसा जिला कलेक्टर महोदय से आम आदमी पार्टी जिला बैतूल का नम्र निवेदन हैं।