छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के आह्वान में मोदी जी टीका दो अभियान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर के सामने धरना प्रदर्शन किया
*छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के आह्वान में मोदी जी टीका दो अभियान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर के सामने धरना प्रदर्शन किया।*

छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के आह्वान में मोदी जी टीका दो अभियान के तहत आज एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में रामानुजगंज क्षेत्र से राज्यसभा सांसद माननीय रामविचार नेताम जी के घर के बाहर धरने पर बैठ कर प्रदर्शन किया और उनसे मांग किया कि वह अपने केंद्र सरकार से और अपने प्रधानमंत्री से टीके की मांग करें।
अभी देश के लिए संकट का काल है राजनीति ना करें अपना राजधर्म निभाए।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एनएसयूआई अभिषेक सिंह आयुष सोनी विमलेश बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

*रामानुजगंज से सौरव कुमार चौबे की रिपोर्ट*