विधायक संजीव ने तीन अस्पतालों में पांच-पांच आक्सीजन कंसन्टेटर उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
विधायक संजीव ने तीन अस्पतालों में पांच-पांच आक्सीजन कंसन्टेटर उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
रिपोर्ट । ललित जोशी
नैनीताल । नैनीताल के युवा विधायक संजीव आर्य को विधायक निधि का जैसे ही ऐलान हुआ तो उन्होंने  नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के तीन अस्पतालों में पांच-पांच आक्सीजन कंसन्टेटर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेज कर स्वास्थ्य विभाग को विधायक निधि से धन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
विधायक श्री आयॅ ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए विधायक निधि से शीघ्र ही धन आव॔टित किया जाए। उन्होंने नैनीताल के बीडी पांडेय राजकीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट को पांच-पांच आक्सीजन कंसन्टेटर के लिए धन उपलब्ध कराने को कहा है। नैनीताल के लिए सीएम्एस बीडी पांडेय अस्पताल, गरमपानी और बेतालघाट के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कायॅदायी संस्था होंगे।