शाहपुर – भारतीय स्टेट बैंक शाहपुर की शाखा के दो कर्मचारियों की गुरूवार कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव निकलने के चलते शाहपुर तहसीलदार वैधनाथ वासनिक एवं थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने अपनी राजस्व एवँ पुलिस टीम के साथ स्टैंड बैंक की शाखा शाहपुर पहुंचकर बैंक को तीन दिनों के लिए सील कर दिया है बैंक 9 मई को रविवार होने के चलते बैंक सोमवार 10 मई को खुलेगा वहीं अन्य कर्मचारियों को होम क्वारेनटाईन रहने के निर्देश दिए हैं ।
तहसीलदार ने की स्टेट बैंक शाहपुर ब्रांच सील