दालियानपुर गांव के सामने
कौशांबी से बड़ी खबरें
चरवा कोतवाली के दालियानपुर गांव के सामने खंभा नंबर 844/4  के समीप रविवार दोपहर महिला ने ट्रेन के सामने लेट कर जान दे दी।  चायल चौकी प्रभारी रश्मि अग्निहोत्री ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजा। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 
 उत्तर प्रदेश आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट