केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की बड़ी पहल, बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर में नए कोविड अस्पताल शुरू करने का प्रस्ताव
*केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की बड़ी पहल, बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर में नए कोविड अस्पताल शुरू करने का प्रस्ताव*


संवाददातावागाराम बोस की रिपोर्ट 

राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्य अस्पतालों का कार्यभार घटाने और मरीजों को ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने के हमें सेवा का मौका दीजिए

बाड़मेर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी एवं चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से व्यवस्थाओं के बारे में संवाद किया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने इस दौरान अस्पताल में आइसोलेट  तारातरा मठ के महंत स्वामी प्रतापपुरी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके बाद कैलाश चौधरी ने राजकीय महाविद्यालय बायतू में संचालित कोविड सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोरोना मरीजों के साथ संवाद व चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि संसदीय क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के निरन्तर सम्पर्क में हूँ, सभी सामूहिक रूप से कोरोना महामारी के इस संकटकाल में सामर्थ्य अनुरूप कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है। 

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों मैंने अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर के अस्पतालों का निरीक्षण कर यहाँ आ रही समस्याओं का अवलोकन किया। उसके बाद दिल्ली जाकर मैंने केन्द्र सरकार के समक्ष वह समस्याएँ रखी। फलस्वरूप आज पुनः बाड़मेर ज़िला प्रशासन की बैठक में मुझे जानकारी मिली कि जिले में ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता है। आज मैंने बाड़मेर जिला प्रशासन के समक्ष यह प्रस्ताव भी रखा कि जिले में बाड़मेर व बालोतरा शहर के मुख्य अस्पतालों के अलावा एक-एक अन्य बड़े अस्पताल भी शुरू किए जाए, जिनकी सम्पूर्ण व्यवस्था मेरे द्वारा कर दी जाएगी। 

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मैं यह बात सार्वजनिक रूप से कहना चाहता हूँ कि प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुझसे जो भी सहायता माँगी जाएगी, मैं पूरी करने के लिए तैयार हूँ। यहाँ तक कि अस्पताल के लिए आवश्यक वस्तुओं, स्वास्थ्य उपकरणों, एम्बुलेंस, दवाइयों, भोजन, आवास इत्यादि के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए भी मैं और कार्यकर्ता तैयार है। लेकिन स्थान व स्वास्थ्यकर्मी स्टाफ के लिए राज्य प्रशासन तैयार तो हो। मैंने निजी स्तर पर सारी तैयारी कर ली है, और मुझसे नहीं हो पाया तो केन्द्र सरकार से स्पेशल बजट के लिए भी पैरवी करूँगा। चूँकि सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्य सूची का विषय है, इसलिए व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। मुझे अपनी जनता को कोरोना से बचाना है, इस हेतु प्रशासन द्वारा मुझसे जो भी मांग की जाएगी, मैं पूरी करने के लिए तैयार हूँ।