कोरोना योद्धा : स्टाफ नर्स कविता मुखोटे ने दी कोरोना को मात
होशंगाबाद/ 02 मई, 2021/ होशंगाबाद जिले के जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ नर्स कविता मुखोटे कोरोना को मात देकर सकुशल अपने घर लौटी है। उन्हें कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर होशंगाबाद से 2 मई को डिस्चार्ज किया गया।
वे बताती है कि कोविड ड्यूटी के दौरान वे कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हो गई थी, किन्तु समय पर इलाज शुरू करने और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलने से वे जल्दी ठीक हो पाई। ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर पर जिला प्रशासन द्वारा कोविड उपचार के लिए बहुत अच्छा मैनेजमेंट किया गया है। यहां पर नियुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी अच्छी तरह से देखरख की और उनका मनोबल बढ़ाया। समय पर नाश्ता , पौष्टिक भोजन और आवश्यक दवाइयां दी गई।
कविता मुखोटे ने बेहतर उपचार सुविधाओं के लिए मध्यप्रदेश शासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हुई।