गेहू खरीदी करते कोरोना की चपेट में आए समिति प्रबन्धक दीवान की मौत से कर्मचारियों में आक्रोश
होशंगाबाद 07 मई 2021(हिस) सेवा सहकारी समिति मर्या.खपरिया शाखा,सोहागपुर के समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन कार्य में लगे केन्द्र प्रभारी राजेंद्र कुमार दीवान का कोरोना से जंग लडते हुए उनका तड़के रात्रि दुखद निधन हो जाने के बाद अब तक खरीदी कार्य में सोहागपुर तहसील से संतोष ठाकुर के बाद दूसरी दुखद मौत है जबकि इसके पूर्व 3 अन्य समिति कर्मचारी कोरोना की भेंट चढ़ चुके है इससे जिले की कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है ओर वे कभी भी खरीदी कार्य ठप्प कर सकते है।
सरकार के सामने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का प्रदेश में नंबर एक पर रहें वाले होशंगाबाद जिले में युद्धस्तर पर बिना तैयारी की खरीदी काम शुरू किया गया जिसका परिणाम इन निर्दोष छोटे कर्मचारियों को भुगतना पड़ा जिसम…