राज घ्यारे एवं दुर्गेश परमार ने पल्स ऑक्सीमीटर व टेंपरेचर गन भेंट
राज घ्यारे एवं दुर्गेश परमार ने पल्स ऑक्सीमीटर व टेंपरेचर गन भेंट 

वार्ड नंबर 33 संजय नगर के प्रत्येक व्यक्तियों की होगी स्वास्थ्य की जांचे: पूर्व पार्षद लोकेश गोगले

होशंगाबाद। कोरोना महामारी से निपटने के लिए वार्ड न. 33 के प्रत्येक व्यक्तियों की स्वास्थ्य की जांचें की जाएगी। ऑक्सीजन लेवल, टेंपरेचर, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं कोविड-19 के लक्षणों की भी जांच की जाएगी। जांच हेतु वार्डवासी राज घ्यारे एवं दुर्गेश परमार ने पल्स ऑक्सीमीटर व टेंपरेचर गन भेंट की। कांग्रेस के पूर्व पार्षद लोकेश गोगले की एक नई पहल साथ ही इस करोना बीमारी से सावधान रहने की समझाइश भी दी जाएगी। यह जांचे नि:शुल्क की जाएगी। कांग्रेस के पूर्व पार्षद लोकेश गोगले ने बताया कि इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप ले लिया है कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 33 संजय नगर वासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सभी वार्ड वासियों की जांचे की जाएगी इसके साथ ही सभी वार्ड वासियों को कोरोना बीमारी से सावधान रहने की समझाइश भी दी जाएगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं वर्तमान में कोविड-19 की दूसरी लहर से जंग लड़ रहे हैं और मुसीबत हमारे सामने खड़ी है क्योंकि की कोरोना की तीसरी लहर भी आ रही है वार्ड के प्रत्येक व्यक्तियों की स्वास्थ्य की जांच जरूरी है इसी को ध्यान में रखते हुए वार्ड के प्रत्येक व्यक्तियों की जांच की जाएगी साथ ही परिवार के प्रत्येक व्यक्तियों का एक हेल्थ रिपोर्ट कार्ड भी बनाएंगे। जिससे कि हमें पता चले की किसे क्या तकलीफ है उससे पूछ कर इस रिपोर्ट कार्ड में लिखेंगे साथ ही प्रत्येक व्यक्तियों का ऑक्सीजन लेवल, टेंपरेचर, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं कोविड-19 के लक्षणों की भी जांच की जाएगी। साथ ही सभी वार्ड वासियों से अपील की जाएगी कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें अपने चेहरे पर माक्स लगाकर ही रखें बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले नहीं तो घर पर ही रहे। दो गज की दूरी माक्स है ज़रूरी।