स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार
होशंगाबाद, होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा कोविड मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशन में हर मोर्चे पर युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। जिले में कोविड मरीजों के त्वरित और बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा। इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार ब्लॉक बाबई के कोविड केयर सेंटर में बेड्स की संख्या 30 से बढ़ाकर 35, ब्लॉक सुखतवा कोविड केयर सेंटर में 10 से बढ़ाकर 15 एवं डोलरिया में 10 से बढ़ाकर 15 बेड्स की व्यवस्था की गई है।
कोविड केयर सेंटर पर मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन, बेड्स, दवाओं एवं समस्त आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की गई हैं। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कोविड केयर सेंटर पर उपचार व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि सेंटर पर आवश्यक दवाइयां, बिस्तर, शुद्ध पेयजल, ऑक्सीजन, गुणवत्तायुक्त भोजन आदि तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
इन केंद्रों पर कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज एवं देख रेख की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई हैं, जिनके द्वारा मरीजों की सतत निगरानी की जा रही हैं। जिससे स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं, जिससे मरीज तेजी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहें हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड केयर सेंटर पिपरिया में डॉ राजेश मीणा, कोविड केयर सेंटर बाबई में डॉक्टर रोहित शर्मा द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं।सुखतवा कोविड केयर सेंटर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सतीश नेमा की ड्यूटी लगाई गई है।
तीन मेडिकल आफीसर द्वारा डीसीएचसी पवारखेड़ा में दी जायेंगी सेवाएं
कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार हेतु कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने मेडिकल आफीसर डॉ.मोनिका नवलानी, डॉ.नीलिमा मिश्रा एवं डॉ ओसीन जैन की डयूटी तत्काल प्रभाव से डेडीकेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर पवारखेड़ा में लगाई है।