सैनिटाइजर, सर्जिकल मास्क की बिक्री छ माह की एक माह में बिका - जबाबदार का आता पता नही
सैनिटाइजर, सर्जिकल मास्क की बिक्री छ माह की एक माह में बिका - जबाबदार का आता पता नही 


होश्ंागाबाद:- (योगेश सिंह राजपूत):- जहाॅ पूरा देश कोरोना संक्रमण महामारी के चलते परेशानीयो से जूझ रहा है वही कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते इन दिनों सैनिटाइजर की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। सूत्रो के अनुसार कारोबारियों ने 6 माह का सैनिटाइजर एक माह में ही बिक गया। अंधाधुध जिसके जो मर्जी आये उस रेट पर बेच रहा है विभाग के आला अधिकारी बाजार की बात छोडिये कई दिनो से एजेसिंयो पर भी नही छाकने आये। आखिर किस मात्रा में कितना कोन सी कंपनी का कहाॅ से कब बना एक्सपायरी डेट बगैरा बगैरा अन्य बातों से विभाग का कोसो दूर तक कोई लेना देना नही है। विभाग के अधिकारी आखिर बाजार में फूटा की तरह दुकान लगाकर बेच रहे सैनिटाइजर और अन्य साम्रगी के दुकानदारो पर कार्यवाही क्यो नही कर पा रहे है ?अकेले होश्ंागाबाद जिले में ही अप्रैल महीने में करीब चालीस से पचास लाख की सैनिटाइजर की बिक्री हुई है। सैनिटाइजर की यह बिक्री बीते साल की अवधि में 70 फीसद बढ गई है। 
कपड़े वाले मास्क और सर्जिकल मास्क की तुलना में इन दिनों एन95 मास्क की बिक्री थोड़ी घट गई है। कारोबारियों का कहना है कि एन.95 मास्क के बजाए लोग इन दिनों कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो.दो मास्क लगा रहे हैं। साथ ही सर्जिकल मास्क का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं।
मगर, उसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी और इसका सीधा-सीधा असर सैनिटाइजर की बिक्री में पड़ा। सैनिटाइजर की बिक्री तीन से चार गुना बढ़ गई है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए लोग इसका ज्यादा उपयोग कर रहे हे। हर मेडीकल वाला अपनी मन मर्जी से अपने दाम पर दवाई,डिटाल और सैनिटाइजर का खेल खेल रहा है। आखिर गरीब जनता कहाॅ से इतना पैसा लाये बेरोजगारी के समय और अपातकालीन स्थिति में बढ जाना संकट से भी कम नही है। आखिर जनप्रतिनिधियो को इसके खिलाफ और ऐसे अधिकारीयो को जिले के बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए ? देखना है कि आखिर मानव जीवन रक्षक उपयोगी वस्तुओ की कालीबाजी बंद होगी कि नही ? या फिर इसी तरह मुनाफाखेर मेडीकल वाले लोगो को लूटते रहेगी ?