हरित सैनिक बैतुल के कांग्रेस परिवार के जिला उपाध्यक्ष ने अपने पिता की याद में "एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम" अभियान के तहत लगाया नीम का पौधा।
बैतूल। कैलाश पाटिल
मुलताई विधायक सुखदेव पांसे जी और जिला उपाध्यक्ष तिरुपति एरुलु और इस अभियान के प्रमुख युवा नेता हितेश निरापुरे द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान की सबसे अच्छी बात यह है कि सिर्फ पौधे नहीं लगाए जा रहे बल्कि उनकी देखभाल की शपथ भी ली जा रही है। इस अभियान के प्रमुख हितेश निरापुरे द्वारा बताया गया कि बेतूल कांग्रेस परिवार के जिला उपाध्यक्ष नवनीत मालवीय हरित सैनिक द्वारा आज एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत अपने पिता स्वर्गीय हरिकृष्ण मालवीय की यादों को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए उनकी याद में नीम के पौधे का रोपण किया और इस पौधे के देखभाल की शपथ भी ली। इस अवसर पे संदीप पंडोले जी एवं पूर्व जिला युवा अध्यक्ष सरफराज खान उपस्थित थे।