कोरोना से जंग : ग्राम रिछेड़ा के ग्रामीणों ने स्वप्रेरणा से गांव की सीमा को किया सील ...ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ सकें

कोरोना से जंग : ग्राम रिछेड़ा के ग्रामीणों ने स्वप्रेरणा से गांव की सीमा को किया सील  ...ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ सकें

होशंगाबाद, कोरोना संक्रमण से जंग में अब जिले का ग्रामीण तबका खुलकर आगे आ रहा हैं। कोरोना की इस जंग में ग्रामीण आगे आकर प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के इस काल में  जनपद पंचायत पिपरिया की पंचायत रिछेड़ा में ग्रामीणों की जागरूकता और मुश्किल वक्त में जिम्मेदारी अपने कधों पर लेने का उल्लेखनीय उदाहरण पेश किया है। ग्राम रिछेड़ा के ग्रामीणों ने स्वप्रेरणा से गांव की सीमा को सील कर जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा हैं । ग्रामीणों की सजगता का ही परिणाम है कि गांव में कोरोना संक्रमण का एक भी प्रकरण नहीं हैं। जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा ने बताया कि ग्राम रिछेड़ा के ग्रामीणों ने गांव की सीमा पर बैरिकेडिंग लगाकर बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित किया हैं और सीमा पर रोका टोकी व पहरेदारी की जा रही हैं। जनपद सीईओ ने बताया कि कोरोना मुक्त ग्राम अभियान के तहत सभी 52 ग्राम पंचायतों के 124 गावों में डोर टू डोर कोरोना सर्वे एवं मेडिकल किट का वितरण सतत जारी हैं। अच्छी बात है कि वर्तमान में जनपद पिपरिया के 124 ग्रामों में से 103 ग्रामों में कोविड संक्रमण का एक भी प्रकरण नहीं हैं।