सारणी के युवा तनिश एवं इनकी बहन नूपुर ने दादा की याद में "एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम" अभियान के तहत लगाया नीम का पौधा, ली देखभाल की शपथ
सारणी के युवा तनिश एवं इनकी बहन नूपुर ने दादा की याद में "एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम" अभियान के तहत लगाया नीम का पौधा, ली देखभाल की शपथ 

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

युवाओ में एक पेड़ आक्सीजन के नाम अभियान को लेकर अच्छा खासा उत्साह दिखने को मिल रहा है।
अभियान के प्रमुख युवा नेता हितेश निरापुरे द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सबसे अच्छी बात यह है कि सिर्फ पौधे नहीं लगाए जा रहे बल्कि उनकी देखभाल की शपथ भी ली जा रही है।
हितेश निरापुरे ने बताया कि सारणी के हरित सैनिक तनिश बढ़ाई के द्वारा आज एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत अपनी बड़ी बहन नुपुर बढ़ाई के साथ अपने दादा स्वर्गीय खगेंद्रनाथ बढ़ाई की यादों को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए उनकी याद में नीम के पौधे का रोपण किया और  इस पौधे के देखभाल की शपथ भी ली।