बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
कहते है साधारण मनुष्य के दिमाग मे एक दिन में 70000 विचार आते है जिसमे 60% विचार नकारात्मक होते है उन्ही नकारत्मक को खत्म करने के लिए हम दीप प्रज्वलित करते है ।मातृदिवस पर इंस्प्रेसनल एजुकेशन अवेयनेस & वेलफेयर सोसायटी 4k creation youtube टीम रूपम माकोड़े पवन खाण्डवे सचिन खातरकर, मनीष कुंभारे, दुर्गा पांसे मिस एमपी, ट्विंकल मांडवे, पूजा आठनेरे, रोहन, विवेक उइके, सुमित, अरुण सोनारे, भाजपा अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, लोकेश अड़लक, मंगेश कापसे स्पोर्ट जगत से अमित कमाण्डो अतुल कठाने हॉकी फुटबाल सॉफ्टबॉल आदि के द्वारा सभी ने एक साथ अपने घर पर दीप जलाकर उन सभी Warricoronawarriors , DOctors, Police, frontlineworkers ,और वे सभी जो इस महामारी में हमारे बीच नही रहे उन्हें अपनी ही दहलीज पर श्रद्धान्जलि दी गई। साथ ही एक उम्मीदकादिया उन सभी लोगो का हौसला अफजाई के लिए जलाया जो इस समय महामारी से जूझ रहे है।लोकेश अड़लक ने कहा कि जब दवाएं काम नही आती है तब दुआये काम आती है। हमारी एक पुकार पर आप सभी ने एक साथ ईश्वर से प्रार्थना की। सभी की फ़ोटो यहां डालना सम्भव नही हो पा रहा है लोगो की हिम्मत बढ़ाने के लिए डॉक्यूमेंट्री के लिए सभी से पिक्स मंगाई थी जल्द ही हम सभी सभी के साथ है documentary भी आ जायेगी बस हमे धैर्य बनाये रखना है।