अर्जन के साथ लोकहित में विसर्जन का भाव अहम व अनुकरणीय - विधायक प्रजापत

 अर्जन के साथ लोकहित में विसर्जन का भाव अहम व अनुकरणीय - विधायक प्रजापत 



आपदा की वेला में संकटमोचक बनकर आए पादरु के भामाशाह मोतीलाल ओसवाल

-विधायक ने पचपदरा में किया कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन 

आवश्यक मशीनों व सुविधाओं के लिए सौंपा चेक


 बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 


बालोतरा/बाड़मेर  - चिड़ी चोंच भर ले गई, ना घटयो नदी रो नीर। अर्जन के साथ लोकहित व परोपकार के लिए विसर्जन का भाव सबसे अहम और अनुकरणीय है। भामाशाह मोतीलाल ओसवाल पादरु-मुम्बई आपदा की इस वेला में मारवाड़ के लिए संकटमोचन बनकर आए हैं। जानलेवा महामारी के दौरान भामाशाह मोतीलाल ओसवाल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मुक्त हस्त से किया जा रहा सहयोग सच्चे अर्थों में स्मरणीय रहेगा। बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के भामाशाह मोतीलाल ओसवाल पादरु-मुम्बई द्वारा 25 लाख रुपये कीमत क…