ग्राम प्रधान बेनोली सुनील कोठियाल की अध्यक्षता

 ग्राम प्रधान बेनोली सुनील कोठियाल की अध्यक्षता में निरंतर गांव में दिन-प्रतिदिन बढ़ते हुए केसों को देखकर ग्राम प्रधान सुनील कोठियाल  ने अपने वार्ड सदस्य समेत अन्य लोगों से वार्ता की


और किस प्रकार से हम और बेहतरीन कार्य कोविड-19 रोकथाम के लिए कर सकते हैं जिससे हमारा गांव सुरक्षित रहे हमारे लोग सुरक्षित रहे उस पर चर्चाएं एवं विचार विमर्श किया सुनील कोठियाल  ने बताया कि जल्द मेरी ग्राम पंचायत बेनोली में प्रति घर जाकर वार्ड सदस्य एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क सैनिटाइजर वितरण किया जाएगा साथ ही साथ गांव में प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारियों के साथ सफाई यां किए जाने का निर्देश दिया एवं उन्होंने कहा की प्रति वार्ड सदस्य अपने वार्ड को वार्ड के लोगों की सहायता के द्वारा अपने वार्डों में सफाई करवाएंगे और फिर उन जगहों पर ब्लीचिंग आदि दवाइयों का छिड़काव की जाएगी साथ ही साथ उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा हम इस लड़ाई में पिछली बार एक साथ हमने जो कार्य किया था इस बार भी हम अपने गांव को इस बीमारी से बचाने के लिए बेहतरीन कार्य करने का प्रयासरत रहेंगे

सम्मिलित संपूर्ण वार्ड सदस्य जिनमें उपस्थित प्रेम बल्लभ सती, जगदीश, दिगपाल ,अनूप एवं अन्य लोग मौजूद रहे मौजूद रहे