बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
30 अप्रैल शुक्रवार को लगभग सुबह 9 बजे क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे ने वेकोलि के क्षेत्रीय चिकित्सालय पाथाखेड़ा में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों ने विधायक से कोविड वार्ड में व्याप्त समस्याओ पर चर्चा की जिसमे प्रमुख रूप से मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी की व्यवस्था, दवाईया, आक्सीजन सिलेंडर और जाँच उपकरण के लिए आग्रह किया। जिस पर विधायक द्वारा जिला प्रशासन से भरपूर सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञात हो कि विगत एक सप्ताह पूर्व वेकोलि ने अपने चिकित्सालय में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 15 बेड का कोविड सेंटर बनाया है। उक्त दौरे में विधायक योगेश पंडाग्रे के साथ वेकोलि के सीएमओ डॉ मिलिंद मोघे, कार्मिक अधिकारी दिवाकर लोनारे, अमला अधिकारी सिविल नरेश जसानी, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य बीएमएस से डीके.भादे, ओमकार शुक्ला, एटक से राकेश वाईकर, अशोक सेनगुप्ता, बीजेपी के नेता रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, किशोर बरदे और अन्य लोग उपस्थित थे।