पेट्रोल पंप हुई सवा लाख रुपये की चोरी का ऐशबाग पुलिस ने महज 6 घण्टे में किया पर्दाफ़ाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल , थाना ऐशबाग

*पेट्रोल पंप हुई सवा लाख रुपये की चोरी का ऐशबाग पुलिस ने महज 6 घण्टे में किया पर्दाफ़ाश, 2 आरोपी गिरफ्तार*

घटना का विवरण – दिनांक 06.05.21 फरियादी आमिर खान पिता शहजाद खान उम्र 35 साल नि म.नं. 375 नन्ही बी की मस्जिद के सामने मेन रोड काजी कैंप हनुमानगंज भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मेरे पुल बोगदा रायसेन रोड स्थित राजा फ्यूल (पेट्रोल) पंप से किसी अज्ञात बाईक सवार लडके ने केबिन के अंदर घुसकर टेबल की लॉकर मे रखी नगदी 120000 रू एवं एक बिल मशीन , एक कार्ड मशीन एस बी आई बैंक की चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 305/21 धारा 380 भादवि  का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे चोर की धकपकड हेतु निरीक्षक अजय कुमार नायर के नेतृत्व मे दिनांक 06.05.21 को हमराह स्टाफ के पेट्रोल पंप पहुचकर पेट्रोल पंप पर लगे कैमरो से विडियो फुटेज के आधार पर शंका होने पर पेट्रोल पंप पर ड्यूटी मे लगे कर्मचारियो से पूछताछ किया गया जिसमे मो. समीम पिता मो. रफीक उम्र 32 साल नि. रियाज भाई का मकान मैघबार पुरा ग.न.02 लेडी अस्पताल के पीछे थाना तलैया के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि अपने साथी मुस्ताक हसन नि. काग्रेस नगर टीलाजमालपुरा के साथ प्लानिंग कर मुस्ताक हसन के द्वारा नगदी 120000 रू एवं एक बिल मशीन , एक कार्ड मशीन एस बी आई बैंक की चोरी करना स्वीकार किया गया एवं आरोपीगणो के कब्जे से कुल 120000 रू नगदी , एक बिल मशीन , एक कार्ड मशीन एस बी आई बैंक एवं आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त टी व्ही एस स्टार लाल रंग की क्र. एम पी 04  एम एन 0114 को जप्त कर  मशरूका बरामद किया गया ।  

*गिरफ्तार आरोपियों के नामः-*

1. मो. समीम पिता मो. रफीक उम्र 32 साल नि. रियाज भाई का मकान मैघबार पुरा ग.न.02 लेडी अस्पताल के पीछे थाना तलैया।

2. मुस्ताक हसन पिता स्व. रसूल हसन उम्र 31 साल नि. गुड्डू भाई का मकान नन्ही बी मस्जिद के सामने टीलाजमाल पुरा भोपाल।

    उपरोक्त अपराधियो की गिरफ्तारी में थाना ऐशबाग के एसएचओ अजय कुमार नायर , उनि0 नीलेश अवस्थी , सउनि0 अजय सिंह, प्रआर. मनोज कटियार, आर.लोकेन्द्र सिहं ,आर. राजीव रघुवंशी ,आर. अजय शर्मा, आर सम्पूर्णानंद दुबे की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।