*बलरामपुर-रामानुजगंज: लॉकडाउन का दर्द, रामानुजगंज बस स्टैंड में बस के इंतजार में 3-4 घंटों से बैठे यात्रियों को हो रही समस्या।*
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज बस स्टैंड में झारखंड के गढ़वा एवं अन्य क्षेत्र से आए हुए यात्रियों को अंबिकापुर जाने के लिए बस नहीं मिल रही है पिछले 3-4 घंटों से बेचारे बस के इंतजार में बैठे हुए है लेकिन बस नहीं आ रही है जिससे यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है यात्रियों को समय पर बस नहीं मिल पाने के कारण आवागमन में भारी समस्या हो रही है।
लाकडाउन के दौरान बसों का परिचालन जारी है लेकिन पैसेंजर बहुत ही कम मिल रहे हैं बस संचालकों के द्वारा सार्वजनिक परिवहन कि सुविधा जारी है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण पहले ही बसों में यात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई है। जिससे कि यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |
*सौरव कुमार चौबे की रिपोर्ट*