बलरामपुर जिले के तेज तर्रार भाजपा युवा नेता धीरेन्द द्विवेदी बने NGO प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट
बलरामपुर :- —–सभी के ह्रदय में राज करने वाले बलरामपुर जिले के तेज तर्रार , दबंग युवा नेता भाई धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी को भाजपा संगठन में एन.जी.ओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बनाये गए । छत्तीसगढ़ प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी संग़ठन से एनजीओ प्रकोष्ठ का प्रदेश कार्यसमिति और जिला संयोजकों की लिस्ट जारी की है. इसकी घोषणा बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र पाटनी ने की है. इस सूची का ऐलान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय की सहमति पर किया गया है । जिसमे बलरामपुर जिले में पत्रकार जगत से जुड़े हुए धीरेन्द्र द्विवेदी को भाजपा जिला संयोजक बनाया गया और प्रदेश कार्य समिति सदस्य में दिवाकर द्विवेदी को जिम्मेदारी दी गई है । पूर्व में भी द्विवेदी अभाविप से लेकर युवा मोर्चा पदाधिकारियो का दाइत्व निर्वहन करते हुए भारतीय जनता पार्टी संगठन में कई पदों में असिन रह चुके है उसके पश्च्यात स्वच्छता अभियान बलरामपुर के जिला संयोजक का पद का दाईत्व सफलता पूर्वक संपन्न किए है ! साथ ही पूर्व में वाड्रफनगर नगर पंचायत में भाजपा से पार्षद चुनाव रिकार्ड मतों से जित कर सफल नेतृत्व किये है । जिस पर नगरवासियो में अपना अलग पहचान स्थापित करते हुए लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे है जिनके कारण युवाओ के चहते है और सभी के दिलो पर राज करने वाले युवा नेता सबके सुख दुःख के साथी है । अब भाजपा प्रदेश संगठन के द्वारा धीरेन्द्र को नई जिम्मेदारी मिलने पर जिला बलरामपुर के भाजपा परिवार सहित क्षेत्रवासियों एवं उनके समर्थको में भी हर्ष ब्याप्त है ।
पत्रकारो से चर्चा उपरांत द्विवेदी ने बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन एवं बलरामपुर जिला भाजपा संगठन के पदाधिकारियो ने मुझपर नई जिम्मेदारी देकर विश्वास जताया है उसके लिए मैं भाजपा के प्रदेश एवं जिला के समस्त पदाधिकारियो का ह्रदय से आभार प्रकट करता हु । जिला संयोजक के घोषणा उपरांत क्षेत्र के सभी लोगो ने मुझे मामने और चाहने वाले जेष्ठ , श्रेष्ठ एवं मातृ शक्ति तथा मेरे प्रिय साथियो का काल करके माध्यम एवं व्हॅट्सप , फेसबुक तथा सोशल मिडिया के जरिये लगातार अपना प्यार और आशीर्वाद दिए जिससे मेरा आत्म बल और मजबूत हुआ है , मैं आप सबो का तहे दिल से शुक्रियादा करता हुआ और ईश्वर से यही दुआ करता हु की आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद मुझे सदैव मिलता रहे ।