मुख्यमंत्री निवास में COVID19 नियंत्रण के संबंध में बैठक की और मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा
मुख्यमंत्री निवास में COVID19 नियंत्रण के संबंध में बैठक की और मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा
 होशंगाबाद  तुलसीराम सिलावट को इंदौर,  भूपेंद्र सिंह को दमोह,  प्रभुराम चौधरी को रायसेन और विदिशा,  प्रेमसिंह पटेल को बड़वानी, श्री अरविंद भदौरिया को जबलपुर और छिंदवाड़ा,  गोपाल भार्गव को सागर और नरसिंहपुर,  कुंवर विजय शाह को खंडवा और बुरहानपुर, श्री जगदीश देवड़ा को मंदसौर और रतलाम,  बिसाहूलाल सिंह को अनूपपुर, शहडोल और सीधी , श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी और दतिया, सुश्री मीना सिंह को उमरिया, मंडला और डिंडोरी,  कमल पटेल को हरदा, बैतूल और होशंगाबाद, श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को पन्ना, कटनी और छतरपुर,  विश्वास सारंग को भोपाल और सीहोर,  महेंद्र सिंह सिसोदिया को गुना और राजगढ़,  प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर,  प्रेम सिंह पटेल को बड़वानी,  ओमप्रकाश सकलेचा को नीमच, सुश्री उषा ठाकुर को देवास, डॉ मोहन यादव को उज्जैन,  हरदीप सिंह डंग को खरगोन और झाबुआ,  राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव को धार और अलीराजपुर,  भारत सिंह कुशवाह को मुरैना और श्योपुर, इंदर सिंह परमार को शाजापुर और आगर मालवा,  रामखेलावन पटेल को रीवा, सतना और सिंगरौली,  रामकिशोर कांवरे को बालाघाट और सिवनी,  बृजेंद्र सिंह यादव को अशोकनगर, श्री सुरेश धाकड़ को निवाड़ी और टीकमगढ़ और  ओपीएस भदोरिया को भिंड ज़िले का प्रभार सौंपा गया है। समस्त मंत्री अपने प्रभार वाले ज़िलों में जाकर COVID19 नियंत्रण संबंधी व्यवस्था, संसाधन, समन्वय, कोविड केयर सेंटर बनाने की रूपरेखा, ऑक्सीजन, बेड बढ़ाने, दवा आपूर्ति की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे। हमें संकट में अच्छा कार्य कर दिखाना है। सेवा भारती और अन्य संगठन कोविड केयर सेंटर के संचालन में सहयोग करेंगे। आम जनता को की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी देंगे, साथ ही मीडिया को भी इस संबंध में अवगत करवाएंगे।