जनपद पंचायत छतरपुर में भ्रष्टाचार का खेल: सीईओ सैयद मजहर अली के विवादित बोल कहा मंत्रियों को देना पड़ता रुपया
*जनपद पंचायत छतरपुर में भ्रष्टाचार का खेल: सीईओ सैयद मजहर अली के विवादित बोल कहा मंत्रियों को देना पड़ता रुपया*

मध्य प्रदेश सत्ता बदली किंतु व्यवस्था नहीं बदली, छतरपुर जिले में जनपद पंचायत छतरपुर में शासन द्वारा आरंभ की गई शासकीय योजनाओं का लाभ निराशतो को नहीं मिल पा रहा है l यहां पदस्थ सीईओ सैयद मजहर अली द्वारा पात्र हितग्राहियों से कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं मंत्रियों के नाम से रुपयों एंटे जा रहे हैं l जहां मध्य प्रदेश शासन की छवि खराब हो रही है वही ईमानदार कलेक्टर की छवि पर बट्टा लगाया जा रहा है l विकास कार्यों की काफी लंबे समय से पड़ी पेंडिंग फाइलों पर ही दबाया जा रहा है, नियमों की धज्जियां उड़ा कर जनपद पंचायत छतरपुर के सीईओ सैयद मजहर अली द्वारा पत्रों के जवाब भी नहीं दिया रहे हैं l पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए रुपयों की मांग की जाती है l फर्जी टूर डायरी दर्शा कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है l निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से विवादित बोलकर गुमराह कर रहे हैं l ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की जांच में भी गुमराह किया जाता है l भ्रष्टाचार की बात कहकर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं मंत्रियों को राशि देने की बात सैयद मजहर अली द्वारा की जा रही है l