बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
16 अप्रैल को घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, एसडीओपी अभय राम चौधरी, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम द्वारा सारनी थाना प्रांगण में नगर के व्यापारी संघो और राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के रोकथाम, कोविड-19 के टीकाकरण एवं कोरोना कर्फ्यू बढ़ने की स्थिति में नगर की आवश्यक सुविधाओं को लेकर विस्तार से संवाद किया। जिसमें कई सकारत्मक सुझाव निकल कर आए । बैठक में तहसीलदार द्वारा कोरोना वायरस के कुप्रभाव और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में सभी को अवगत कराया और कोरोना कर्फ्यू बढ़ने की स्थिति में नगर की आवश्यक सुविधाओं को लेकर सभी से सुझाव मांगें। भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह ने कहा की जिस तरह पूर्व के लॉकडाउन में प्रसाशन ने होम डिलीवरी की व्यवस्था की थी उसी तरह कोरोना कर्फ्यू में भी की जानी चाहिए। कोरोना कर्फ्यू के द्वारा किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नही आए ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोडे प्रकाश शिवहरे ने किराना, सब्जी, फल की होम डिलेवरी के परमिट व्यवस्था करने की बात रखी साथ ही ग्रीष्म ऋतु में इलेक्ट्रिक उपकरण बेचने, रिपेयर करने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा को परमिट देने की मांग की गई एवं बगडोना व्यापारी सघं के सचिव प्रमोद दरवाई, मनीष साहू द्वारा धारा 144 का सख्ती से पालन कराने एवं अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों पर बेरीकेटींग कर चालनी कार्यवाही की मांग की साथ ही नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने का सुझाव दिया गया। भाजपा नेता कमलेश सिंह, सुधा चन्द्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन से वैक्सीनेशन के लिए जन जागरण अभियान चलाने की बात कही। काग्रेसं ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे ने होम डिलेवरी के पास जारी करने की बात कही। खुदरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष सदाराम सूर्यवंशी ने ग्रामीण अंचलों में फेरी करने वालों के लिए पास उपलब्ध कराने एवं समय सीमा की बाध्यता नहीं करने की मांग की।
बैठक में प्रमुख रूप से देवंन्द्र सोनी, बगडोना व्यापारी संघ के सचिव प्रमोद दरवाई ,मनीष साहु, सदाराम सूर्यवंशी, किशोर चौहान,अय्यूब मंसूरी उपस्थित थे ।