*पवारखेड़ा सेंटर में कोविड मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए - कलेक्टर श्री धनंजय सिंह*
होशंगाबाद,30 अप्रैल,2021/ कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 100 बेड्स का अस्थाई डेडीकेटेड कोविड हैल्थ केयर सेंटर संचालित किया जाएगा। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने डीसीएचसी पवारखेड़ा में तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों एमबीबीएस डॉक्टर, आयुष चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ कि ड्यूटी लगाने तथा ऑक्सीजन सहित आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम इटारसी एवं अधीक्षक इटारसी अस्पताल डॉ आर के चौधरी को दिए हैं ।
30 अप्रैल को कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर के साथ कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहां की पवारखेड़ा में क्वॉरेंटाइन, डीसीएचसी, सीसीसी सेंटर संचालित किए जाए एवं समुचित व्यवस्थाओं के लिए डॉ रवीन्द्र गंगराड़े एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ शैलेन्द्र आर्य को नोडल बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पवारखेड़ा सेंटर पर इन तीनों व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश एसडीएम इटारसी एवं अधीक्षक इटारसी अस्पताल को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मिशन मोड में सेंटर पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
*पवारखेड़ा में अस्थाई नगर पालिका कार्यालय और पुलिस चौकी स्थापित करें*
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर पर भोजन ,पेयजल, साफ-सफाई, रोशनी ,सुरक्षा आदि तमाम व्यवस्थाओं के लिए 24 घंटे राउंड द क्लॉक नगरपालिका कार्यालय एवं पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी एवं थाना प्रभारी इटारसी को दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के उपयंत्री स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी पवारखेड़ा में लगाई जाएं । उन्होंने पवार खेड़ा सेंटर सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं, शासकीय कार्यालयों एवं वार्डों में सोडियम हाईपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर का सघन छिड़काव करने के निर्देश दिए।
*हेल्प डेस्क एवं कंट्रोल रूम बनाएं*
पवारखेड़ा सेंटर पर कोविड मरीजों की सुविधाओं एवं आवश्यक जानकारी के लिए हेल्पडेस्क एवं कंट्रोल रूम संचालित करने के निर्देश एसडीएम इटारसी को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी, एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी हमेश्वरी पटेल, तहसीलदार पूनम साहू एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
000
*न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल को फुल कैपेसिटी पर संचालित करें*
*कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने इटारसी पहुंचकर इटारसी अस्पताल एवं न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया*
होशंगाबाद,30 अप्रैल,2021/ न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल अपनी फुल कैपेसिटी पर संचालित किया जाए तथा यहां ऑक्सीजन सहित आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि इटारसी के कोविड मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार सुविधा प्राप्त हो सके। न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त मॉडल हॉस्पिटल बनाएं। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने एसडीएम इटारसी एवं प्रभारी चिकित्सक न्यू यार्ड रेलवे हॉस्पिटल को दिए।
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने 30 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह और के साथ इटारसी पहुंचकर न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल(डी सी एच सी) एवं इटारसी अस्पताल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने रेलवे अस्पताल में बेड्स की संख्या बढ़ाने और सुव्यवस्थित संचालित करने के निर्देश दिए एसडीएम इटारसी को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल इटारसी में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में एडीआरएम रेलवे से भी दूरभाष पर चर्चा की। एडीआरएम रेलवे ने रेलवे अस्पताल इटारसी के डॉक्टर शिवम कुलश्रेष्ठ को समीक्षा कर रेलवे अस्पताल को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहॉ कि रेल्वे अस्पताल में व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण से इटारसी में कोविड उपचार हेतु स्वास्थ सुविधाएं और अधिक मजबूत होगीं।
*24 घंटे में व्यवस्थाएं सुदृढ़ करें*
कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम इटारसी को अगले 24 घंटे में न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल इटारसी, पवारखेड़ा सेंटर, सुखतवा डीसीएचसी एवं इटारसी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने इटारसी अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार सभी 78 बेड्स पर डी सी एच सी के प्रोटोकॉल के अनुरूप संचालित करने के निर्देश अधीक्षक इटारसी अस्पताल को दिए।
*थाना इटारसी का किया निरीक्षण*
कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने थाना इटारसी का निरीक्षण किया और कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, एसडीएम इटारसी श्री मदन रघुवंशी,एसडीपीओ महेंद्र कुमार मालवीय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी हमेश्वरी पटेल, तहसीलदार पूनम साहू एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।