धार्मिक टीका टिप्पणी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपी गिरफ्तार
*धार्मिक टीका टिप्पणी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपी गिरफ्तार*

वागाराम बोस की रिपोर्ट 

 परेऊ /बाड़मेर पुलिस थाना गिड़ा क्षेत्र में धार्मिक टिका टिप्पणियां व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का एक आरोपी गिड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिड़ा पुलिस थाना अधिकारी हुकमाराम भील ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र में धार्मिक टिका टिप्पणी  प्रकरण के आरोपी केसाराम उर्फ किशन उर्फ किशनलाल उर्फ केडी डॉन पुत्र गेना राम जाति जाट  निवासी जगराम की ढाणी परेऊ पुलिस थाना गिड़ा को प्रोडक्शन वारंट पर जिला कारागृह बाड़मेर से प्राप्त कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।आरोपी द्वारा फेसबुक पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने लोक देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां की गई थी। आरोपी द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की अशोभनीय हरकतें कर सोशल मीडिया पर दो समाजों के मध्य सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने हेतु  टिप्पणियां की गई थी।आरोपी के खिलाफ 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिनको दिनांक 30 अप्रैल 2021 को श्रीमान एसीजेएम कोर्ट संख्या दो बाड़मेर में पेश किया जाएगा ।