आबकारी टीम की जबर्दस्त कार्रवाई के चलते शहरो में अवैध दारू की आवक बडी जिसके कारण जगह जगह पकडी जा रही अवैध शराब बरामद
लॉकडाउन बढ़ने की आशंका से छुपा कर रखी गई अवैध शराब बरामद
स्कूल के शौचालय में छिपाकर रखी गई पांच पेटी अंग्रेजी शराब व्हिस्की एवं बियर जप्त
होशंगाबाद। जिला आबकारी ने होशंगाबाद के अनेक स्थानो पर गश्ती व तलाशी अभियान चलाया।तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री की अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही थी सुस्त कार्यवाही के चलते शहर में भारी मात्रा में दारू लगाई जा रही थी शहरवारी इससे त्रस्त होकर आबकारी अमले को सूचना दी मगर अनन भनन में कुछ स्थलों पर कार्यवाही की गई । उक्त स्थलो पर आबकारी टीम के द्वारा शहर बालागंज के एक स्कूल के शौचालय में छिपाकर रखी गई पांच पेटी अंग्रेजी शराब व्हिस्की एवं बियर जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34.1( क) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।जप्त की गई मदिरा की अनुमानित कीमत ₹20,000 है। आखिर इतनी बड़ी मात्रा में दारू कैसे शहर में प्रवेश कर रही सोचने वाली बात है ? इसके पीछे कौन जिम्मेदार है आखिर कब होगी सख्त कार्यवाही पूर्ण प्रतिबंध ?