उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ख़बर
फ़िरोज़ाबाद के आकाश वाणी रोड के करीब नगला कोठी पर कुछ दबंगों द्वारा चलाया जा रहा जुए व सट्टे का अड्डा।
क्षेत्रीय जनता व पढ़ने वाली लड़कियों को करना पड़ रहा है, अधिक परेशानियों का सामना।
क्षेत्रीय जनता व पढ़ने वाली लड़कियों को करना पड़ रहा है, अधिक परेशानियों का सामना।
AIMIM फिरोजाबाद जिला महासचिव फैज़ान हुसैन साहब, पूर्व छात्रसभा अध्यक्ष मुहम्मद सलमान ओवैसी, एडवोकेट सग़ीर खान, शादान खान व अरबाज़ के साथ आकाश वाणी स्थित नगला कोठी के क्षेत्रीय दौरे पर थे। रात में 9 बजे करीब यहां एक खाली पड़े प्लॉट में 20-25 लोग जुआ खेल रहे थे, और शराब पी रहे थे, उनके पास जाने पर वो सब भाग गए, क्षेत्रीय जनता से जाना तो क्षेत्रीय जनता ने बताया कि यहां जुआ दिन रात चलता है, और ये जुआरी यहां की बहन बेटियों को देख कर गंदी गंदी गली देते है, मना करने पर जुआरी लोग लड़ने लगते है, और जो लड़कियां स्कूल, कोचिंग पढ़ने जाती है, तो वह जुआरी उन पढ़ने वाली छात्राओं पर कमेंट पास करते है तो वहां के लोगो को फैजान हुसैन साहब ने समझाया और वहां से समझाने के बाद रामगढ़ थाने पहुंचे, जहां इंस्पेक्टर साहब से उनकी मुलाक़ात नहीं हो सकी क्योंकि वह किसी कार्य से कहीं गए हुए थे। इस विषय में वह कल रामगढ़ थाने जाकर इंस्पेक्टर साहब को अवगत कराएंगे की जुए और सट्टे के खेले जाने को बंद कराया जाए।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ब्यूरो चीफ के साथ शादान खान की रिपोर्ट