अनुसूचित जाति के लोगों को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में
भाजपा ने दिया राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में ऑल तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान के व्दारा अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को लेकर की गई अत्यंत अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में 14 अप्रैल को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पश्चिम बंगाल में ऑल तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान के व्दारा अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को भिखारी कहकर अपमानित करने वाला बयान घोर अपमानजनक है। यह निंदनीय बयान पश्चिम बंगाल के सभी अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को इरादतन अपमानित करने वाला है। हमारे देश के संविधान में देश के सभी नागरिकों के लिये सामाजिक एवं आर्थिक न्याय, अवसरों में समानता और व्यक्ति की गरिमा व सम्मान की रक्षा का भावना अंतनिर्हित है, संविधान के अनुच्छेद 46 के अनुसार, "राज्य समाज के कमजोर वर्गो में शैक्षणिक और आर्थिक हितों विशेषतः अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों का विशेष ध्यान रखेगा और उन्हें सामाजिक अन्याय एवं सभी प्रकार के शोषण से संरक्षित रखेगा। हमारा संविधान यह संरक्षण देता है कि किसी को अपमानित नही किया जा सके। तृणमूल कांग्रेस की नेता व्दारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को "भिखारी" कहा जाना, आइपीसी के कई प्रावधानों का भी उल्लंघन है। पश्चिम बंगाल में आल तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान के व्दारा दिया गया ऐसा आपत्तिजनक तथा अपमानित करने वाला बयान बाबा साहब अम्बेडकर व्दारा रखे गये लोकतंत्र व गणराज्य की परिकल्पना के खिलाफ है। इस संबंध में हम होशंगाबाद जिले के भाजपा कार्यकर्ता केन्द्रीय चुनाव आयोग तथा अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग के समक्ष शिकायत ज्ञापन देते है एवं राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध करते है कि संविधान सम्मत व्यवस्था के अनुरूप अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता के बयान का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, विकास नारोलिया, महामंत्री पूनम मेषकर, प्रशांत पालीवाल, वंदना चुटीले, राहुल पटवा, अमन चुटीले सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।