निजी अस्पतालों की उपचार दरों को अनिवार्य रूप से डिस्प्ले किया जाए
*निजी अस्पतालों की उपचार दरों को अनिवार्य रूप से डिस्प्ले किया जाए* 

 *कोविड के उपचार हेतु प्रयुक्त औषधियों की सुलभ आपूर्ति सुनिश्चित करें* 

 *कलेक्टर श्री सिंह ने दिए निर्देश* 

होशंगाबाद/10,अप्रैल, 2021/कोविड मरीजों के इलाज के लिए हर निजी अस्पताल द्वारा अपनी उपचार दरों/ पैकेज का अनिवार्य रूप से डिस्प्ले किया जाए। कोविड के उपचार में प्रयुक्त होने वाली औषधियों की सुलभ आपूर्ति बनी रहें यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद को दिए हैं।
      कलेक्टर श्री सिंह ने गत दिवस जिले में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला अस्पताल के समर्पित कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मिले। स्वास्थ्य संस्थाओं पर आवश्यक दवाइयों एवं संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहें ,इसकी सघन मॉनिटरिंग की जाए। सभी निजी मेडिकल स्टोर्स पर कोविड के उपचार में प्रयुक्त होने वाली औषधियों की कालाबाजारी न हो यह सुनिश्चित करें। ऐसा पाएं जाने पर संबंधित के विरुद्ध संगत अधिनियम तहत कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। 
          कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड प्रकरणों की बढ़ती संख्या एवं निजी अस्पतालों में रोगी के परिजनों से अधिक शुल्क वसूले जाने की आशंका के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे निजी पंजीकृत चिकित्सालय द्वारा अपनी अन्य चिकित्सकीय सेवाओं के साथ-साथ कोविड-19 रोगियों के ईलाज के लिये निर्धारित सेवा शुल्क / पैकेज पृथक से रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं अन्य सुलभ स्थानों पर चिकित्सालयों में प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा है की प्रदर्शित दर सूची में किसी निर्धारित पैकेज से अलग चार्ज की जाने वाली सेवायें एवं उनकी दरें भी स्पष्ट अंकित हो यह सुनिश्चित करें । इसके अलावा यह दरें किसी भी रोगी या उनके परिजन के मांगने पर दरों की प्रति उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि पंजीकृत अस्पतालों में उपलब्ध बेड की दैनिक अद्यतन जानकारी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रोगियों/परिजनों की जानकारी के लिये उपलब्ध कराई जाए। साथ ही यह जानकारी प्रतिदिन सार्थक पोर्टल पर निर्देशों के अनुसार अद्यतन की जाए। 
                                 000