कोविड केयर सेंटर अपनी पूरी क्षमता से संचालित किए जाएं

कोविड केयर सेंटर अपनी पूरी क्षमता से संचालित किए जाएं

 कलेक्टर धनंजय सिंह ने डोलरिया एवं सिवनी मालवा का किया सघन दौरा

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में तत्काल डीसीएचसी चालू करने के दिए निर्देश

होशंगाबाद,26अप्रैल2021/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में कोविड मरीजों के इलाज के लिए तत्काल 12 बेड्स का समर्पित कोरोना स्वास्थ्य केंद्र (डीसीएचसी) बनाया जाए। केंद्र पर विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं आयुष चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाए तथा यहां ऑक्सीजनआवश्यक दवाइयां एवं अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि कोविड मरीजों को ग्राम स्तर पर ही बेहतर इलाज प्राप्त हो सकें। कोविड केयर सेंटरों को अपनी पूरी क्षमता से संचालित किया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने एसडीएम होशंगाबादतहसीलदार डोलरिया एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। सोमवार 26 अप्रैल को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर के साथ तहसील डोलरिया एवं सिवनी मालवा का सघन दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दें। उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम कांद्राखेड़ी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड उपचार के लिए डीसीएचसी/ सीसीसी नहीं बनाएं जाने पर  नाराजगी व्यक्त की एवं डीसीएचसी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सिवनी मालवा में कोविड केयर सेंटर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश दिए।

 

कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोविड केयर सेंटर अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किएं जाए। केंद्रों पर बिस्तरों की संख्या बढ़ाएं तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु समस्त आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

सीसीसी पर मरीजों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया की जाएं ताकि वे शीघ्र स्वास्थ हो सकें।

 

अधिक संक्रमण वाले इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अधिक संक्रमण वाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं तथा वहां पर व्यवस्थित बैरिकेडिंग एवं पोस्टर चस्पा करें। इन क्षेत्रों में सघन डोर टू डोर सर्वे एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित औषधि किट एवं आयुष काढा का वितरण किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता के लिए फ्लेक्सबैनर एवं दीवार लेखन तथा नियमित मुनादी किए जाने के निर्देश दिए।

 

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सघन सैनिटाईजेशन किया जाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनपद एवं नगरपालिका के अमले के माध्यम से सघन साफ-सफाई एवंसैनिटाईजेशन कार्य किए जाने के निर्देश एसडीएम सिवनीमालवा को दिए। उन्होंने कहा कि सोडियम हाइपोक्लोराइट का नियमित छिड़काव किया जाएं।

 

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाएं

कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने कोरोना कर्फ्यू के तहत लगाई गई पाबंदियों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार सिवनीमालवा को दिए।

      निरीक्षण के दौरान डोलरिया में तहसीलदार श्रीमती तृप्ति पटेरियासिवनीमालवा में एसडीएम श्री अखिल राठौर एवं तहसीलदार प्रमेश जैनखंड चिकित्सा अधिकारी कांति बाथम एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिकारी उपस्थित रहें।