उत्तर प्रदेश के फिरोजाबद से ख़बर
आप देख रहे है न्यूज़ A C P India
ब्यूरो चीफ के साथ शादान खान की रिपोर्ट।
आज युवाओं ने मोहल्ला रामगढ़, आकाश वाणी, नगला कोठी, जाटव पुरी चौराहा, हाजी पुरा, गालिब नगर नलबंद चौराहे पर जाकर राहगीरों, दुकानदारों, आइस क्रीम वालों, रिक्शा चालक, टिर्री चालकों को मास्क व सेनेटाइजर बाटे और दिए सावधानी बरतने के सुझाव।
जैसे:- मास्क पहने।
सेनीटाइजर का प्रयोग करें।
दो गज की दूरी बनाए रखें।
किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलाएं
बार बार साबुन से हाथ धोएं।
मास्क व सैनिटाइजर बांटते समय उपस्थित रहे।
सूफियान
अरबाज
शाहजेब
मुइन
अकमल
सोहेल
दिलनवाज
अब्दुल्ला आदि