माननीय श्री विजयपाल सिंह विधायक सोहागपुर कोरोना पीढित मरीजो से हाल चाल जानने पहुंचे न्यू पांडे हास्पीटल
----------------------------------------
आज माननीय श्री विजयपाल सिंह विधायक सोहागपुर द्वारा बढते कोरोना संक्रमण के चलते हुये भी स्वयं न्यू पांडे हास्पीटल पहुंचे जहां उन्होने कोरोना पीढित मरीजो से हाल चाल लिया उन्हें आवश्यक उपचार व्यवस्थायें उपलब्ध कराने के लिये चिकित्सको से चर्चा की गई। जिन मरीजो को रेडमेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता थी उन्हें इंजेक्शन उपलब्ध कराया साथ ही आक्सीजन भी उपलब्ध कराई । कई मरीजो को पलंग भी उपलब्ध करावाये। विधायक श्री सिंह ने बताया कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फेैल रहा है इसलिये सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे कोई भी घर से बाहर न निकले, मास्क सेनेटाईजर का उपयोग करते रहे साथ ही जिन्हें भी सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो रही है वे तुरंत ही नजदीकी चिकित्सालय जाकर जांच कराये और आवश्यक दवायें ले सकते हैं।
भवदीय
सचिन मेहरा
निज सहायक माननीय विधायक
सोहागपुर