जनपद पंचायत बुदनी की पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा आज जनपद पंचायत बुधनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया गया ज्ञापन ।
इस ज्ञापन में ग्राम रोजगार सहायकों की मुख्य मांग वेतन वृद्धि को लेकर है। ज्ञात हो कि शासन के समस्त कार्यों का प्रतिपादन ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा किया जा रहा है,जिसमें ऑनलाइन काम एवं ऑफलाइन काम दोनों ही प्रकार के रोजगार सहायक द्वारा किए जा रहे हैं। परंतु इतने अधिक कामों के बदले में शासन से मात्र 9000 वेतन प्राप्त होता है। वेतन वृद्धि के संबंध में प्रदेश स्तर पर प्रदेश की समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा रहा है ।प्रदेश समिति के आव्हान पर जनपद पंचायत बुधनी के रोजगार सहायकों द्वारा भी आज जनपद पंचायत बुधनी में ज्ञापन दिया गया।
अवसर पर ग्राम रोजगार संघ के अध्यक्ष सहित समस्त रोजगार सहायक उपस्थित हुए।
बुदनी से पूनम की रिपोर्ट