कोविड केयर सेंटर ज्ञानोदय का कलेक्टर सिंह ने किया निरीक्षण
कोविड केयर सेंटर ज्ञानोदय का कलेक्टर सिंह ने किया निरीक्षण 
 ज्ञानोदय में 50 बेड्स का  कोविड केयर सेंटर कार्यरत
होशंगाबाद  कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर  इलाज के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ।एसिंप्टोमेटिक कोरोना संक्रमित मरीजों एवं ऐसे मरीज जिनके घरों में होम आइसोलेशन हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं है उन्हें तेजी से कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर  धनंजय सिंह ने सभी एसडीएम, सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए हैं।  
     17 अप्रैल को कलेक्टर सिंह ने होशंगाबाद नगर स्थित ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर  का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया कि कोविड केयर सेंटर पर उपचार , भोजन, पेयजल आदि की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड उपचार हेतु जरूरी आवश्यक दवाइयों एवं आयुष औषधियों का नियमित वितरण करने के निर्देश प्रभारी कोविड केयर सेंटर को दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम होशंगाबाद आदित्य रिछारिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
          एसडीएम होशंगाबाद  ने बताया कि ज्ञानोदय में 50 बेड्स का सर्वसुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर के संचालन में स्वयंसेवी संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है। शनिवार को रोटरी क्लब होशंगाबाद द्वारा कोविड केयर सेंटर पर  मरीजों के मनोरंजन के लिए सामग्रियां उपलब्ध करवाई गई हैं।
जिले में गेहूं उपार्जन कार्य सुचारू रूप से जारी
17883  किसानों से 162966 मे टन गेहूं  खरीदा गया 
किसानों को 28.67 करोड़ रुपए का हुआ भुगतान 

होशंगाबाद जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिले में निर्धारित सभी खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं हेतु  पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं  उपार्जन संबंधी अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। कलेक्टर  सिंह द्वारा उपार्जन , परिवहन एवं भंडारण की लगातार समीक्षा की जा रही हैं।
   जिला आपूर्ति नियंत्रक  अनिल तंतुवाय ने बताया कि जिले में 1 अप्रैल से  15 मई 2021 तक गेहूं खरीदी कार्य  किया जायेगा। आज दिनांक तक 17883 किसानों से 162966 मे टन गेहूं खरीदी की जा चुकी हैं। साथ ही किसानों को 28.67 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।

खरीदी केंद्रो पर कोरोना गाइडलाइन का प्रभावी ढंग से पालन

कलेक्टर  सिंह के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। खरीदी केंद्रों पर कोरोना नोडल अधिकारी तथा कोरोना वॉलिंटियर्स बनाएं गए है। जिनके द्वारा खरीदी केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का प्रभावी ढंग से पालन करवाएं जाने के साथ ही किसानों को मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा बार-बार हाथ धोने का संदेश दिया जा रहा है।