*कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने निकाला फ्लैग मार्च, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की कि अपील*
*होशंगाबाद जिले में लॉकडाउन प्रभावी*
होशंगाबाद 09,अप्रैल 2021/कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत सम्पूर्ण होशंगाबाद जिले में शुक्रवार सांय 6:00 से सोमवार प्रातः 6:00 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी किया गया हैं। शुक्रवार 9 अप्रैल को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और जिले के नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। फ्लैग मार्च होशंगाबाद नगर के कंट्रोल रूम से , मीनाक्षी चौक, एनएमवी कॉलेज, सतरस्ता, जय स्तंभ, हलवाई चौक से होते हुए ग्वालटोली,एसपीएम, रसूलिया तथा मालाखेड़ी तक निकाला गया। फ्लैग मार्च में एसडीएम होशंगाबाद श्री आदित्य रिछारिया, एसडीओपी सुश्री मंजू चौहान, डीएसपी ट्रैफिक श्री गुप्ता,तहसीलदार श्री शैलेंद्र बड़ोनिया , श्रीमती निधी चौकसे , आर आई श्री डी पी आर्य, थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।