बेवजह घरों से न निकले,मास्क का सही उपयोग करने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करें।
कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील,

बेवजह घरों से न निकले,मास्क का सही उपयोग करने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करें।

बैतूल। कैलाश पाटिल

कोविड के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि लोग बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें यदि जरूरी हो तो अच्छी तरह मास्क से मुंह को ढंककर निकलें मास्क को गले मे न लटकाएं |
कपड़े के मास्क व सर्जिकल मास्क को एक बार से ज्यादा न पहनें यदि कपड़े का मास्क लगाते है तो दिन एक बार मास्क को डिटर्जेंट से धोएं फिर इस्तेमाल करें| उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क या अन्य सामग्री को हाथ लगाने के बाद हाथ अच्छी तरह धोएं या  सेनेटाइज करें। अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ रही है मरीजों के साथ एक से ज्यादा अटेंडर आ रहें है जिसकी वजह से बेवजह भीड़ बढ़ रही है इससे भी संक्रमण फैल रहा रहा है इसलिए मरीज के साथ एक ही अटेंडर रहें। बेवजह शॉपिंग मॉल या बाजारों में भीड़ न बढ़ाएं  और हो सके तो  घरों में अपने आप को सीमित रखने का प्रयास करें। आगे आने वाले धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ न लगाएं और बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम न करें और सामाजिक दूरी बनाकर रखें।