ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों मेंपेयजल समस्या संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए नियत्रण कक्ष स्थापित

ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में

पेयजल समस्या संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए नियत्रण कक्ष स्थापित

नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07574-253119नियंत्रण कक्ष सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा कार्यशील

न्यूज एसीपी नेटवर्क की खास खबर 

होशंगाबाद, ग्रीष्मकाल में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल व्यवस्था की निगरानी व पेयजल संबंधी प्राप्त शिकायतों के तत्काल निराकरण हेतु कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी होशंगाबाद एसके गुप्ता ने बताया है कि यह कंट्रोल रूम आगामी आदेशपर्यन्त कार्यशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07574-253119 हैइस नंबर पर ग्रामीणजन अपने क्षेत्र के हैंडपम्प खराब होने व पेयजल संबंधी समस्या की सूचना दे सकते हैं। कंट्रोल रूम प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होगा। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों की पंजी संधारण एवं पत्राचार आदि कार्य के लिए कार्यालयीन समय में उपयंत्री सुश्री क्षमा दुबे मो.नं. 9109528939प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनुरेखक एमएल सराठे 9981955186 एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक इलेक्ट्रीशियन शिवकुमार दुबे 6263252933 की ड¬टी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए विकासखंड होशंगाबाद एवं केसला क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री मो.जैनुल 9540550105विकासखंड सिवनीमालवा के लिए प्रभारी सहायक यंत्री  एससी साहू 9981306544विकासखंड पिपरिया एवं बनखेड़ी के लिए  प्रभारी सहायक यंत्री केजी माहेश्वरी 9425125851 एवं विकासखंड सोहागपुर एवं बाबई क्षेत्र के लिए डीआर सुनहरे 9893327918 उत्तरदायी होंगे। इसके अलावा ग्रामीणजन विकासखंड होशंगाबाद के लिए उपयंत्री आरके शर्मा मो.नं. 7773851930 व एके मिश्रा   9827344718केसला के लिए केएन नीमिया 9827240736 व एके मिश्रा   7773851930विकासखंड सिवनीमालवा के ग्रामीण जन उपयत्री  उमेश कोडले 7000826226,  विकासखंड पिपरिया एवं बनखेड़ी क्षेत्र के ग्रामीण जन उपयंत्री   रवि केलवा 9977776750 तथा विकासखंड बाबई एवं सोहागपुर क्षेत्र के ग्रामीणजन दर्शन सिंह धुर्वे के मो.नं. 7869989507 पर पेयजल संबंधी हैंडपम्प खराब होने संबंधी सूचना प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।