थाना जसराना क्षेत्र खेरिया अहमद मैं मां बेटी संग जमीनी विवाद में मारपीट, बेटी गंभीर घायल
फिरोजाबाद:

थाना जसराना क्षेत्र खेरिया अहमद मैं मां बेटी संग जमीनी विवाद में मारपीट, बेटी गंभीर घायल


बताते चलें मामला थाना क्षेत्र खेरिया अहमद का है जहां जमीनी विवाद को लेकर मां बेटी को पीटा गया वही बेटी गंभीर रूप से घायल जहां उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया वहीं डॉक्टरों ने बेटी की हालत गंभीर बताई फिलहाल उनका उपचार कराया गया बताते चलें थाना जसराना क्षेत्र निवासी खेरिया अहमद ,  आशा कुमारी श्री चरण सिंह वा उसकी मां को जमीनी विवाद के चलते उसके परिवार के ही  कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया ।

जहा उन सब को सरकारी ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है

फिरोजाबाद - से   जिला ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट