कोरोना व मलेरिया की रोकथाम के लिए शहर मे हो रहा छिड़काव और सेनेटाइजेशन।
कोरोना व मलेरिया की रोकथाम के लिए शहर मे हो रहा छिड़काव और सेनेटाइजेशन।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

नपा सारनी क्षेत्र में कोरोना महामारी व मलेरिया से बचाव के लिए लगातार छिड़काव कर रही है। नगर पालिका ने मानक स्तर की दवाओं का छिड़काव लगातार जारी रखा है। कोरोना व अन्य वायरसों को जड़ से खत्म करने के लिए सोडियम हाईपोक्लोराइड को असरदार माना गया है।  रोजाना इसका  छिड़काव कर रही है। इसके लिए नपा के एक बड़े वाहन के अलावा 10 पिट्ठू इलेक्ट्राॅनिक पंपों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा मच्छरों की रोकथाम के लिए क्रीसोलिक पाउडर व मलेरिया आइल का नालियों में छिड़काव हो रहा है। अच्छी बात यह है कि नगर पालिका के स्वच्छता मित्र अब घर-घर जाकर सेनेटाइजेशन कर रहे हैं। स्वच्छता अधिकारी केके भावसार ने बताया कि बाहरी सरफेस पर एक्टिव कोरोना के वायसर को नष्ट करने के लिए सोडियम हाईपोक्लोराइड को पानी में मिलाकर छिड़काव करने के आदेश हैं। ये मिश्रण बेहद कारागर है। उन्होंने बताया नगर पालिका एक बड़े वाहन व 10 इलेक्ट्राॅनिक पंपों की मदद से सोडियम हाईपोक्लोराइड के मिश्रण का छिड़काव कर रही है। इसके अलाव मच्छरों की रोकथाम के लिए नालियों की सफाई कर उसमें क्रीसोलिक पाउडर व मलेरिया आइल का छिड़काव सतत जारी है। इससे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड समेत अन्य मच्छरजनित रोगों की रोकथाम होती है। उन्होंने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम के निर्देश पर सारनी, पाथाखेड़ा व शोभापुर जोनों में अलग-अलग टीमें तैनात कर छिड़काव किए जा रहा है। उन्होंने कहा कहीं भी गंदगी फैली दिखे तो इसकी सूचना क्षेत्र के सुपरवाइजरों को दें। गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान भी है। संक्रमित मोहल्लों के अलावा एमपीपीजीसीएल, डब्ल्यूसीएल की कालोनियों में प्रत्येक आवास का सेनेटाइजेशन कार्य किया जा रहा है। वहीं सार्वजनिक स्थानों, बाहर से आने वाली बसों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। स्वच्छता मित्र सारनी, पाथाखेड़ा व शोभापुर कालोनी के श्मशान घाटों, कब्रिस्तान की सफाई का कार्य तो कर ही रहे हैं साथ ही यहां आने वाले शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें पीपीई किट व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई है।