आवश्यक संसाधनों की निरंतर आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी - स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

आवश्यक संसाधनों की निरंतर आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी - स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

कोरोना से हम सभी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने होशंगाबाद जिले में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की कि समीक्षा

होशंगाबाद,27, अप्रैल2021/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी आज होशंगाबाद जिले की प्रवास पर रहें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने होशंगाबाद के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर विधायक होशंगाबाद डॉक्टर सीतासरन शर्माविधायक सोहागपुर श्री विजय पाल सिंहविधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशीविधायक सिवनी मालवा श्री प्रेम शंकर वर्माजिला अध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवालकलेक्टर श्री धनंजय सिंहपुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौरसीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहें।

        स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा हर स्तर पर विशेष  प्रयास किए जा रहे हैं। ऑक्सीजनरेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की हेलीकॉप्टर एवं टैंकर वाहनों के माध्यम से सतत आपूर्ति के युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग सभी नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों  को मिलकर लड़ना है और जितना है। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिले में किल कोरोना अभियान के तहत व्यापक स्तर पर कोरोना सर्वे किया जाए तथा होम आइसोलेट एवं संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों को एएनएमआशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मेडिकल किट का वितरण किया जाए। मेडिकल किट वितरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम भी गठित की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक संक्रमण वाले हॉटस्पॉट क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं जाकर कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक किया जाएं।

       स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा होम आइसोलेट मरीजों की डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के द्वारा दिन में दो बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग करें । उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन एवं सीसीसी में मरीजों को बेहतर उपचार प्राप्त होताकि अस्पतालों में दबाव कम किया जा सके।

       बैठक में विधायक होशंगाबाद डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि होम आइसोलेट मरीजों एवं संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 50 -50 मेडिकल किट उपलब्ध की जाएं एवं पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा उनका वितरण किया जाए। विधायक सोहागपुर श्री विजय पाल सिंह ने जिले में ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाइयों की निरंतर आपूर्ति बनाएं रखने की बात कही। विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा ने प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था किए जाने के संबंध में कहा।

 

       बैठक में बताया गया कि  जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं कोरोना संक्रमित मरीजों को त्वरित एवं बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा त्रिस्तरीय मॉडल अपनाया गया हैं। जिसमें जिला मुख्यालय सहित विकास खंड एवं ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के साथ ही कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन तैयार किए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम ने बताया कि जिले में  ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 273 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।  सभी 421 ग्राम पंचायतों में आइसोलेशन / क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं। प्रत्येक ग्राम में कोरोना सर्वे कराया जाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित ओषधि किट एवं आयुष विभाग द्वारा काढा वितरण किया जा रहा है।