वागाराम बोस की रिपोर्ट
परेऊ/बाड़मेर गिडा क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए वेक्सिनेशन अभियान जोर-शोर से जारी है।परेऊ पीईईओ महेशकुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनजागरुकता के लिए व्यापक स्तर पर किए गए प्रयासों के नतीजन वेक्सिनेशन करवाने को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना नियंत्रण के लिए टीकाकरण को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक हो रहे वेक्सिनेशन के लिए आमजन में काफी अच्छा रेस्पांस व उत्साह देखा जा रहा है। वेक्सिनेशन के लिए तय से अधिक लक्ष्य पूर्ति तथा आमजन को प्रेरित करने के लिए पीईईओ महेशकुमार शर्मा,परेऊ सरपंच बाका राम चौधरी, भरसक प्रयास कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों, समाजों, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिकाधिक वेक्सिनेशन के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर परेऊ पीईईओ महेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए हम सभी का दायित्व है कि वेक्सिनेशन अनिवार्य रूप से करवाएं। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के सभी लोग स्वेच्छा से सेंटर पर पहुंचकर वेक्सिनेशन करवाएं और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोरोना से बचाव के लिए सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना करें। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं। बार-बार हाथ धोएं तथा मास्क लगाएं रखें।परेऊ में आज रविवार को ओम भारती के नेतृत्व में रैली निकालकर कोविड 19 को लेकर आज रविवार को मठ से लेकर मुख्य मार्गो से रैली निकाल आम जन को कोरोना बचाव का संदेश दिया।वेक्सिनेशन को लेकर अपील की। परेऊ पीईईओ महेश कुमार शर्मा, बीएलओ चैना राम भाटी, सरपंच बाका राम तरड, वागाराम बोस, पूर्व सरपंच दुर्गाराम लेगा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह महेचा, बीएलओ नाथुखा, ओम भारती, अशोक कुमार शर्मा, पुखराज सोनी,धनाराम साई के नेतृत्व में मुख्य मार्गो से रैली निकालकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने दूरी बनाए रखने बार बार हाथ धोने की अपील की।