खरीदी केन्द्रों पर किसानों का स्वागत कर गेहूं खरीदी का किया गया शुभारंभ
*खरीदी केन्द्रों पर किसानों का स्वागत कर गेहूं खरीदी का किया गया शुभारंभ* 

*कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदी केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा* 

*कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश* 

होशंगाबाद जिले में गुरुवार 1 अप्रैल को समुचित व्यवस्थाओं के साथ निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर  गेहूं खरीदी कार्य  का शुभारंभ किया गया। केंद्रों पर तौल कांटो का पूजन एवं किसानों का स्वागत कर खरीदी प्रारंभ की गई। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने खरीदी केंद्र कृषि उपज मंडी समिति पहुंचकर किसानों को शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने खरीदी केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने तौल की गई उपज कि पुनः समक्ष में तौल करवाई एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने खरीदी केंद्र पर आए ग्राम हासलपुर के किसान रामदास मीणा से रूबरू चर्चा की एवं उपज के संबंध में जानकारी।

 *किसानों को समय पर भुगतान हो* 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा विक्रय की गई उपज का सुचारू रूप से परिवहन किया जाए, ताकि किसानों को रियल टाइम पर भुगतान किया जा सके।

*बारदानो सहित अन्य लजिस्क्टिस की लगातार मॉनिटरिंग करें* 

खरीदी केंद्रों बारदानों सहित अन्य लॉजिस्टिक्स की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि केन्द्रों पर आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

 *खरीदी केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए* 
कलेक्टर श्री सिंह ने मंडी सचिव होशंगाबाद को निर्देशित किया कि केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन जैसे मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से  पालना किया जाए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार गेहूं खरीदी कार्य के लिए कोरोना ,परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए।

*किसान भाई एसएमएस प्राप्त होने पर ही खरीदी केंद्र आए* 
     
कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों से आग्रह किया है कि वे एसएमएस प्राप्त होने पर ही खरीदी केंद्र पर आए और निर्धारित तिथि एवं केन्द्र पर उपज का विक्रय करें।
    इस दौरान एसडीएम होशंगाबाद श्री आदित्य रिछारिया, मंडी सचिव श्री उमेश बसेड़िया, खाद्य निरीक्षक सुश्री स्वाति वाईकर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।