कोरोना वायरस महामारी ने मचा दी खलबली घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के लोगों में सनसनी
*कोरोना वायरस महामारी ने मचा दी खलबली घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के लोगों में सनसनी**
कल शनिवार के दिन जब सारणी नगर पालिका में इंजीनियरों को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया तब से घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में आम जनता के बीच हलचल सी मच गई है एक तरफ लॉकडाउन होने से जनता परेशान है अब हमारे नगर परिषद में भी दिल दहलाने वाली क्वायदात कभी भी हो सकती है क्योंकि नगर परिषद के उच्च अधिकारी भी और सारे कर्मचारी हमारे नगर वासियों के लिए कोरोना वायरस से  खुदको  और आम जनता को सुरक्षा का कड़ा इंतजाम करने में सफल हो पाएंगे यह अभी देखना बाकी है कल बैतूल जिले में 130 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं पिछले लॉकडाउन में जिले भर में 10 या 15 लोग कोरोनावायरस नजर आते थे लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस ने इतना भयानक रूप ले लिया है कि अब लॉकडाउन होते ही रिजल्ट 10 गुना तेजी से वायरस का फैलना दिखाई दे रहा है जिले भर में बड़ा दुखदाई नजारा नजर आ रहा है ऐसी अगर हालात हो तो तबाही से कौन और कैसे  बचा जा सकेगा रोकथाम के लिए सरकार को कुछ ठोस कदम नहीं उठाते हुए दिख रहे हैं वैक्सीन का हर दूसरे दिन खत्म हो जाना बहुत कम लोगों को वैक्सीन लगना बड़ा दुखदाई साबित हो सकता है आए दिन हॉस्पिटल में वैक्सीन कम मात्रा में आकर खत्म हो जाती है सभी लगाने वाले बुजुर्ग सीनियर सिटीजन को बार-बार हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं ऐसा लगता है कि महीनों में भी वैक्सीन का टीका नहीं लग पाएगा इसका भुगत मान भी आम जनता को ही भोगना पड़ेगा लोगों में दहशत का माहौल है कि वैक्सीन सबको बहुत जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगाया      जाना चाहिए लेकिन पूर्णतया संभव नहीं हो पा रहा है कुछ अधिकारियों की ढीली नीति की वजह से वैक्सीन सभी को नहीं लगा पा रहे है आमजन में इस विषय में आक्रोश देखने के लिए मिलता है 2 महीने से ज्यादा वेक्सिन को भारत में बनाए हो चुका है अभी तक सारे भारतवासियों को व्यक्त नहीं लग पाई  क्यो क्योंकि आए दिन हमारे आसपास में रहने वाले नगर वासियों मे किसी एक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आम जनता में काफी दुख जैसा माहौल व्यतीत होता दिखाई दे रहा है
ै *सरकार से अपील है जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगाई जाए*
 इस कोरोना वायरस से निजात दिलाई जाए क्योंकि जान है तो जहान है